लंदन, 01 दिसंबर (वार्ता) चैरिटी वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन के इजरायली हवाई हमले की चपेट में आने के बाद गाजा में अपना परिचालन रोक रहा है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि हमले का लक्ष्य 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हुए हमलों में शामिल था और वर्तमान में डब्ल्यूसीके में काम कर रहा था।
डब्ल्यूसीके ने कहा कि उसे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी गई है और वह अधिक जानकारी मांग रहा है, हालांकि उसने कार में सवार किसी भी व्यक्ति का 7 अक्टूबर के हमलों से संबंध होने की जानकारी से इनकार किया है।
फ़िलिस्तीनी राज्य संचालित समाचार एजेंसी वफ़ा ने बताया कि शनिवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुए हमले में पांच लोग मारे गए, जिनमें से डब्ल्यूसीके तीन कर्मचारी थे।
एजेंसी ने कहा कि उनमें गाजा में डब्ल्यूसीके की रसोई के निदेशक भी शामिल थे।
ब्रिटिश सहायता एजेंसी ‘सेव द चिल्ड्रन’ ने अलग से कहा कि उसके एक स्टाफ सदस्य की भी शनिवार दोपहर खान यूनिस में हत्या कर दी गई।
चैरिटी ने कहा कि 39 वर्षीय अहमद फैसल इस्लाम अल-कादी अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ मस्जिद से घर लौट रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई।
सेव द चिल्ड्रेन ने एक बयान में कहा, “अहमद, जो बहरा था, को दूसरों की मदद करने के दृढ़ संकल्प, अपनी बेटी पर गर्व और दूसरों के दिन रोशन करने की उनकी क्षमता के लिए याद किया जाएगा।”