एमपी में कॉंग्रेस की करारी हार, दिल्ली में आज बैठक 

– होगा बड़ा फैसला, एमपी के कॉंग्रेस पदाधिकारीयों पर गिरेगी गाज 

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मध्य प्रदेश में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस एक्शन की तैयारी में है.

दरअसल मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी है। लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा के लिए शनिवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी हाईकमान ने तलब किया है। CWC सदस्य न होने के बाद भी वे बैठक में होंगे शामिल। वे एमपी में करारी हार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक होगी। परिणाम के बाद कांग्रेस का एक्शन प्लान भी तैयार होगा। माना जा रहा है कि चुनाव में निष्क्रिय रहे नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

Next Post

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कर सकते है इस्तीफे की पेशकश

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी प्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर लड़ा था कांग्रेस ने चुनाव छिंदवाड़ा सहित सभी 27 लोकसभा सीट हारी है कांग्रेस हाईकमान से हार […]

You May Like

मनोरंजन