रेत की चोरी करते टिपर वाहन जप्त

पुलिस चौकी नौडिहवा के द्वारा अवैध रेत तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही

सिंगरौली: नौडिहवा पुलिस चौकी ने बीती रात गस्त के दौरान तमई जंगल चौकी बैरियल के पास घेराबंदी कर रेत क ी चोरी कर रहे एक टिपर वाहन को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है। यह कार्रवाई नौडिहवा पुलिस चौकी प्रभारी उदय चन्द्र करिहार ने निवेदिता गुप्ता एसपी के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा एएसपी के परिवेक्षण में एवं आशीष जैन एसडीओपी चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 1 मई को दौरान गस्त के ग्राम तमई जंगल चौकी बैरियल के पास एक टिपर वाहन रेत लोड बगदरा तरफ जाने के लिए खड़ा था। टिपर वाहन क्रमांक जीजे-5-यू-2268 के पास पहुंचकर वाहन चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम कुन्तेश विश्वकर्मा पिता शिवकुमार विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गौरवा थाना हलिया जिला मिर्जापुर उप्र. का होना बताया तथा टिपर वाहन में लोड रेत के सम्बंध में कागजात मांगा गया। जहां कोई कागजात न होना बताया व सोन नदी गढ़वा घाट से रेत लोड कर हलिया जिला मिर्जापुर ले जाना बताया।

तब मौके पर उक्त वाहन क्रमांक जीजे-5-यू-2268 को मय रेत के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। वाहन व वाहन चालाक के विरीद्ध धारा 379.414 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 एवं भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41,42,52 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,27,29,50,51 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस के अनुसार टाटा टिपर वाहन मय रेत लोड कीमती 10 लाख रूपए अंाकी गई है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उ नि उदय चन्द्र करीहार चौकी प्रभारी नौडिहवा सउनि रमेश प्रसाद, सउनि मदन प्रसाद तिवारी, प्रआर प्रमोद बैस, आर पुष्पराज सिंह, आर राजेश मिश्रा, आर सहजानंद सिंह, आर राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में फर्जीवाड़ा की जांच शुरू

Fri May 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीईओ ने गठित किया चार सदस्यीय टीम, बीईओ दफ्तर के वित्त शाखा का लिपिक अचानक अवकाश पर, डीईओ ने किया अवकाश निरस्त सिंगरौली :बैढऩ ब्लॉक के पंजरेह विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में फर्जीवाड़ा किये […]

You May Like