आटो चालक समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

दोनों के पास नहीं मिला सुसाइड नोट

जांच के बाद होगा कारणों का खुलासा

भोपाल, 3 नवंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक आटो चालक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसी इलाके में रहने वाले एक मजदूर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक अंकित शर्मा पुत्र मनोहर शर्मा (24) मूलत: सलामतपुर जिला रायसेन का रहने वाला था. फिलहल वह जगदीशपुर रोड स्थित सूर्या विहार कालोनी में खुद के फ्लैट में रहता था और आटो चलाता था. बीती एक नवंबर को मां ने उसे फोन करके घर बुलाया था, जिस पर उसने टेंशन होने की बात कहते हुए घर आने से मना कर दिया था. अगले दिन वह फ्लैट से बाहर नहीं निकला तो शाम को पड़ोसियों ने उसे फंदे पर लटका देख परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन ने किसी तरह दरवाजा खोला तो वह फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश पजिन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मजदूर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इसी इलाके में रहने वाले एक मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक अमान सिंह मीना (38) ग्राम मूलत: देवलखेड़ी का रहने वाला था. फिलहाल वह परेवाखेड़ा में रहता था और मजदूरी करता था. पिछले दिनों उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी, जिसके बाद वह अपनी नौ साल की बेटी के साथ घर पर था. शुक्रवार रात अमान सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. शनिवार सुबह बेटी की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही दोनों मामलों में खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

0000000

टायलेट क्लीनर पीने से बुजुर्ग महिला की मौत

भोपाल, 3 नवंबर. पिपलानी इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने गलती से टायलेट क्लीनर पी लिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गयाा, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक अनार बाई (70) न्यू शिव नगर, आनंद नगर में रहती थी. शनिवार सुबह उन्होंने टायलेट क्लीनर पी लिाय था. तबीयत बिगडऩे पर परिजन इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात अनारबाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि पानी की बोतल समझकर महिला ने टायलेट क्लीनर पी लिया था. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

प्रतिमा का अपमान करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 नवंबर. एमवीएम तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अपमान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया […]

You May Like