भोपाल, 3 नवंबर. एमवीएम तिराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अपमान करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद निवासी यशवंत यादव कांग्रेस कमेट की ब्लाक अध्यक्ष हैं. उन्होंने शनिवार की शाम को अरेरा थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि पुरानी विधानसभा के पास एमवीएम कालेज तिराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने जूते रखे दिए थे, जिससे प्रतिमा का अपमान हुआ और लोगों में क्षोभ पैदा हो गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 298 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था. पार्क के पास बैठा मिला आरोपी थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम लगाई गई थी. टीम ने घटनास्थल के आसपास फुटपाथ तथा संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश शुरू की. इसी बीच नया पुलिस कंट्रोल रूम के नजदीक नगर निगम पार्क के पास एक संदेही युवक बगैर जूते के बैठा हुआ मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी का नाम करन बैरागी (35) निवासी बिडल़ा मंदिर के सामने, ओम नगर झुग्गीबस्ती थाना अरेरा हिल्स बताया गया है.
Next Post
जेल से सजा पूरी कर लौटे युवक पर नाबालिग ने किया कैंची से हमला
Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. आजाद नगर थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल से छूटे युवक पर नाबालिग साथी ने मामूली कहासुनी पर हमला कर दिय. थाना प्रभारी नीरज मेढ़ा ने बताया, वारदात मूसाखेड़ी में हुई है. पीड़ित अजय […]

You May Like
-
3 months ago
पति से झगड़े के बाद पत्नी ने की खुदकुशी
-
9 months ago
काम के बहाने घर बुलाकर किशोरी से किया दुष्कर्म