ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन।

ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में दिनांक 21.06.2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री डी. के. दिवेद्वी, ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत स्वाभिमान न्यास, सनावद के सहयोग से एनएचडीसी लिमिटेड, ओंकारेश्वर पावर स्टेशन, सिद्ववरकूट मे सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्री डी. के. दिवेद्वी, परियोजना प्रमुख द्वारा उपस्थित एनएचडीसी के सभी कार्मिकों, केऔसुब के बल सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सनावद के मुख्य योग प्रशिक्षक श्री राम साद एवं उनके साथ पधारें अन्य योग प्रशिक्षकां का स्वागत किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री डी. के. दिवेद्वी, परियोजना प्रमुख द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की इस वर्ष आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “स्वयं और समाज के लिए योग“ थीम निर्धारित की है जो योग के महत्व को समझाती है जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार के लिए, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करती है। योग विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाता है। यह आत्मविश्वास और चेतना में वृद्धि करता है, जिससे व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को संतुलित रख सकता है साथ ही योग समाज में शांति, संवेदनशीलता, और सहयोग की भावना भी फैलाता है। योग के माध्यम से लोग अपने आसपास के व्यक्तियों के साथ में सामंजस्य और समरसता बढ़ाते हैं। योग का केवल यह अर्थ नहीं है कि व्यक्ति अपने लिए स्वास्थ्य सुधारे, बल्कि उसका मतलब भी है कि वह अपने समाज में एक सक्रिय और सहयोगी सदस्य बने।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, सनावद के योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम, ध्यान और मानसिक स्थिरता के अभ्यास के माध्यम से, लोगों को उनकी आत्मा के साथ संवाद स्थापित करने और समग्र विकास के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन में ओंकारेश्वर पावर स्टेशन लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजना द्विवेदी, श्री एस.के. वर्मा, महाप्रबंधक (ओ.एंड.एम), श्री गोपाल खंडलेवाल, महाप्रबंधक (सिविल), श्रीमती चंचला सिन्हा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), श्री दर्शन सिंह, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ एवं पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी व कार्मिकगण एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सीआईएसएफ बल के सदस्य उपस्थित थे।

Next Post

ट्रक और कार की भिडंत में तीन लोगों की मौत

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक और कार की भिडंत में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में सतवास-पुनासा के […]

You May Like