पानसेमल : ग्राम पंचायत पन्नाली के वनग्राम खामघाट के ग्रामीणों ने पानसेमल विधायक श्याम बर्डे के कार्यालय पर विधायक से भेंट कर उन्हे भवन निर्माण और मार्ग निर्माण शीघ्र कराने हेतु पत्र सौंपा है, विधायक श्याम बर्डे ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की भवन निर्माण की स्वीकृति की जानकारी उन्हें मिली है लेकिन संबधित अधिकारियो से चर्चा करने के बाद वे कुछ कह पाएंगे,उन्होंने विधानसभा में भी इस विषय को लेकर प्रश्न उठाया है,विद्यालय भवन निर्माण को लेकर स्वीकृति कहा पर रुकी हे इसकी भी चर्चा करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी,विधायक द्वारा ग्राम पंचायत वांगरा के चोट्यापानी में सामुदायिक भवन के लिए करीब 20 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से दी गई है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है,जहा पर विद्यालय भवन नही होने से विद्यालय अन्य स्थान पर विद्यालय लगाया जाता है,सामुदायिक भवन निर्माण से वहा सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा विद्यालय भी लगाया का सकता है,ग्राम पटेल ने उम्मीद जताई है की अब उनका विद्यालय भवन निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो सकेगा।
Next Post
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में हुआ विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम
Wed Jun 19 , 2024
You May Like
-
5 months ago
लापरवाही: पहले नॉर्मल, फिर क्रिटिकल बताकर किया रैफर
-
2 months ago
जीतू पटवारी समर्थकों में बेचैनी क्यों