गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए दिया साक्षात्कार

मुम्बई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने राष्ट्रीय टीम के कोच पद के लिए औपचारिक आवेदन किया और मंगलवार को साक्षात्कार में भी शामिल हुए।

प्राप्त रिपोर्टो के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने वीडियो कॉल के माध्यम से राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया है।

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान गंभीर के साथ राष्ट्रीय टीम का कोच बनने को लेकर चर्चा की थी।
गंभीर ने राष्ट्रीय टीम के कोच पर अंतिम निर्णय लेने के लिए समय मांगा था, लेकिन एक जून को अबू धाबी में एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय टीम की कोचिंग देने की इच्छा जताई।

गंभीर ने कहा, “देखिए, मुझे भारतीय टीम का कोच बनना अच्छा लगेगा।
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
आप 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उससे बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है।

इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं भारत को विश्व कप जीतने में कैसे मदद कर सकता हूं।
मैं भारत को विश्व कप नही जिताऊंगा बल्कि 140 करोड़ जनता भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे।
अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे, और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही कह चुका है कि नए मुख्य कोच की नियुक्ति जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन वर्ष के लिए की जाएगी और वह तीनों प्रारूपों में टीम की कमान संभालेंगे।

Next Post

राष्ट्रीय टीम में वापसी का एक मात्र रास्ता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: शर्मिला

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड शर्मिला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी का एक मात्र रास्ता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हरियाणा की युवा फॉरवर्ड ने राष्ट्रीय टीम से इतने लंबे समय तक […]

You May Like