नयी दिल्ली, 06 नवंबर (वार्ता) हॉकी इंडिया का बुधवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ कोचिंग कोर्स 2024 शुरू हो गया है।
इस कार्यक्रम में 96 महत्वाकांक्षी भारतीय कोच अपने कौशल को बढ़ाने के साथ नवीनतम कोचिंग तकनीकों के बारे में जान सकेंगे।
उम्मीदवारों को 24 के चार बैचों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें अंतिम बैच का कोर्स 14 नवंबर को समाप्त होगा। हॉकी इंडिया के शिक्षक बीजे करिअप्पा, विक्रम कांत और एडगर मस्कारेनहास नौ दिवसीय कार्यक्रम के जरिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करेंगे। लेवल ‘वन’ कोचिंग कोर्स के सफल समापन के बाद उम्मीदवार लेवल ‘दो’ कोचिंग कोर्स में दाखिले के पात्र होंगे।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने इस पहल पर कहा, “हमें 2024 के लिए हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ कोचिंग कोर्स शुरू करने की खुशी है। यह कार्यक्रम हमारे कोचों को नवीनतम तकनीकों और ज्ञान से विकसित और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण मिशन है। हमारा मानना है कि भारत में हॉकी के विकास और सफलता के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित कोच आवश्यक हैं और हम उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं”
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “हॉकी इंडिया कोचिंग एजुकेशन पाथवे लेवल ‘वन’ कोचिंग कोर्स की शुरुआत भारत में हॉकी कोचिंग के मानकों को बढ़ाने के हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपने कोचों को नवीनतम कौशल और कार्यप्रणाली से लैस करके, हमारा लक्ष्य प्रतिभा की एक नई पीढ़ी को बढ़ावा देना है जो भारतीय हॉकी के भविष्य को आगे बढ़ाएगी। हम इस कोर्स के हमारे कोचों और अंततः उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को देखकर उत्साहित हैं।”