राशिफल-पंचांग : 17 जून 2024

पंचांग 17 जून 2024:-
रा.मि. 27 संवत् 2081 ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी चन्द्रवासरे रातअंत 4/30, चित्रा नक्षत्रे दिन 12/47, परिघ योगे रात 9/8, वणिज करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार तुला, पर्व- निर्जला एकादशी व्रत, शु.रा. 7,9,10,1,2,5 अ.रा. 8,11,12,3,4,6 शुभांक- 9,2,6.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 17 जून 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में भागदौड़ बहुत अधिक करना होगी, कार्यक्षेत्र में अत्याधिक परिश्रम से आशतीत सफलता मिलेगी. शारीरिक कष्ट से मन व्यथित रहेगा. वर्ष के मध्य में नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. तीर्थयात्रा होगी, धार्मिक कार्य में रूचि रहेगी. वर्ष के अन्त में वाहन का सुख मिलेगा. राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्अ से मन व्यथित रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम करना होगा. आंशिक सफलता मिलेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को यात्रा में सावधानी रखनी हितकर रहेगी. भागदौड़ अधिक करना होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ वाद विवाद से मन बेचैन रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को वाहन का सुख मिलेगा. भागदौड़ अधिक होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को साहस पराक्रम बना रहेगा.

—————————————————

आज का भविष्य-सोमवार 17 जून 2024
आज जन्म लिये बालक का फल:
आज जन्म लिया बालक साहसी, निडर, महत्वाकांक्षी परिश्रमी एवं कार्यकुशल होगा, बचपन में स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा, बाद में स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, माता पिता का विशेष ध्यान रखने वाला होगा, यात्रा का शौकीन होगा, व्यापार करेगा.

—————————————————

मेष- मित्रों की सलाह पर अमल करने से राह आसान होगी, सुविधा के सामान पर खर्च संभव, कोर्ट कचहरी आदि के कार्यो में मन मुताबिक सफलता मिलेगी.

वृषभ- देनदारी के चलते आपसी विवाद बढेगा, पुराने निवेश का लाभ मिलेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखकर कार्य करें, खानपान पर संयम रखें.

मिथुन- नजदीकी लोगों के कारण परेशानी हो सकती है, अपनी बात मनवाने की कोशिश करें, खास वस्तुओं का संग्रह होगा, पारिवारिक विवाद दूर होगा.

कर्क- पुरानी उलझनों को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे, धार्मिक कार्यो में मन लगेगा, पारिवारिक विवाद दूर होगा, परिश्रम अधिक होगा.

सिंह- रूके हुये कार्य को पूरा करने के लिये किसी की सिफारिश की जरूरत पड़ सकती है, अज्ञात भय तथा चिन्ता दूर होगी, पारिवारिक व्यस्तता रहेगी.

कन्या- अनावश्यक विवाद की संभावना है, वाणी पर नियंत्रण रखें, नौकरी संबंधी कार्यो में सावधानी रखें, माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा.

तुला- बेहतर अवसर सामने आयेंगे, धैर्यपूर्वक कार्य करें, सम्मान मिलेगा, आकस्मिक खर्च में वृद्धि होगी, दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी.

वृश्चिक- आपके करीबी लोग ही आपको बीच मझधार में छोड़ देंगे, प्रियजनों से भेंटवार्ता होगी, व्यवसायिक संबंधों में लाभ मिलेगा, परिश्रम अधिक रहेगा.

धनु- भावनाओं पर काबू रखकर व्यवहारिक निर्णय लें, खानपान पर संयम रखें, कार्य की अधिकता रहेगी, सोचे हुये कार्य बनने का योग है.

मकर- कारोबारी विस्तार को लेकर कार्यस्थल पर खीचातानी बनेगी, संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, किसी दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार मिलेगा.

कुम्भ- कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बनेगा, साझेदारी कार्य में मनमुआव आ सकता है, आर्थिक प्रयासों में सफलता मिलेगी, पारिवारिक तनाव रहेगा.

मीन- आपको अधिकारों में कटौती का मलाल होगा, प्रिय सूचना मिलेगी, पड़ोसियों से संबंधों में सुधार होगा, रक्त संबंधियों से सहयोग मिलेगा.

—————————————————

व्यापार भविष्य:

ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को चित्रा नक्षत्र के प्रभाव से गेहॅू, जौ, चना, मॅूग, उड़द, मोठ, सरसों, अरंडी, घी, तेल, के भाव में तेजी होगी, कपास, रूई, सूत, पाट, बारदाना, के भाव में साधारण तेजी होगी. भाग्यांक 1412 है.

—————————————————

Next Post

कश्मीर, मणिपुर, पंजाब: स्थिति संभालें

Mon Jun 17 , 2024
सिर्फ कश्मीर ही नहीं, मणिपुर और पंजाब भी अशांति की चपेट में है. इसलिए इन तीनों राज्यों की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कश्मीर में हाल ही में जो कुछ हुआ वह निश्चित ही चिंताजनक है, लेकिन मणिपुर और पंजाब में जो कुछ हो रहा है वह भी […]

You May Like