संजीवनी नगर एवं रांझी में हुए हादसे
जबलपुर: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। संजीवनी नगर एवं रांझी में दो मकानों की दीवारें ढहने से दो लोगों की मौत हो गई।
एसडीएम रांझी आर एस मरावी ने बताया कि रांझी सर्रापीपर में संतोष रजक 50 वर्ष किराएदार के रूप में संतोष महोबिया के मकान पर निवासरत थे। रविवार सुबह 7 ग मकान की दीवार गिरने से दबने के कारण उनकी मौत हो गई मृतक शीतला माई जबलपुर का निवासी होना बताया गया है।
मौके पर हल्का पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया। मृतक की वारिस पत्नि पिंकी एवं पुत्र सुजल हैं। उन्होंने कहा कि इस पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा आर.बी.सी. (6-4) के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा रही है। इसी प्रकार चौधरी मोहल्ला गढ़ा पुरवा स्थित एक कच्चे मकान में बीती रात जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी मकान की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट मेंं श्रीमती कृष्णा बाई शर्मा साठ वर्षीय आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी वृद्धा ने दम तोड़ दिया था।
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे मंत्री सिंह- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को चौधरी मोहल्ला गढ़ा पुरवा निवासी स्व. श्रीमती कृष्णा बाई शर्मा के निवास पहुँचकर शोक संवेदनायें व्यक्त की। परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाँढस बंधाया। उन्होंने श्रीमती शर्मा के परिजनों को शासन की ओर से चार लाख रुपये की राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।