छात्रा मीनाक्षी डावर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सम्मानित 

हस्तनिर्मित चित्रकला में देश के 6श्रेष्ठ प्रतिभागी मे एकलव्य सैलाना का नाम

 

नवभारत न्यूज

सैलाना। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा का हस्तनिर्मित चित्रकला में देश के 6 श्रेष्ठ प्रतिभागियों में चयनित होने से देश में नगर के विद्यालय का परचम फहराया है। विद्यालय के कक्षा 9वी की छात्रा मीनाक्षी प्रकाश डावर देश की उन चुनिंदा प्रतिभागियों में सम्मलित थी, जिन्हे जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने का न्योता मिला था। 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर जमुई बिहार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। केंद्रीय जनजाति कार्यमंत्री जुएल ओराम ने छात्रा के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विभागीय नेस्ट आयुक्त द्वारा बालिका को 15 हजार की नगद राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की अध्यापिका मुकेश कुमारी को बधाई देते हुए विद्यालय के छात्र /छात्राओं को सदैव नवोनमुखी गतिविधियों मे प्रेरित करने का सुझाव दिया। जनजाति आयुक्त रतलाम रंजना सिंह ने देश के 6 श्रेष्ठ प्रतिभागियों में चयनित होकर बालिका मीनाक्षी ने विद्यालय के साथ जिले व प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए छात्रा मीनाक्षी को बधाई दी। संस्था के प्राचार्य नरेंद्र सिंह गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Post

फर्जी आधार कार्ड से खाता खुलवाने वाला गिरोह रिमांड पर 

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जांच के लिए इंदौर और बिहार भेजी गई पुलिस टीमें साजसाजों को बेचे गए बैंक एकाउंक की छानबीन शुरू भोपाल. 17 नवंबर. फर्जी आधार कार्ड से बैंक एकाउंक खोलकर सायबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह के 6 […]

You May Like