ग्वालियर: हिन्दू उत्सव आयोजन समिति, मुरार द्वारा आज रात्रि आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गोविंदा की टोली में आये युवाओं ने दही हांडी फोड़ी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। गोविंदाओं की टोलियां ने एक- दूसरे से जोर आजमाइश की।हिन्दू उत्सव आयोजन समिति के सचिव अमित सेठी व मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने बताया कि इस बार मटकी फोड़ कार्यक्रम अब तक का सबसे भव्य आयोजन साबित रहा।जैन मंदिर के पास, सदर बाजार, मुरार में होने वाले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग एक साथ मटकी फोड़ के साक्षी बने।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नरेंद्र सिंह तोमर, अध्यक्ष, म प्र विधानसभा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमेशा धर्म के मार्ग पर चलने वालों का ही साथ दिया। उन्होंने श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने को प्रेरित किया। विशेष अतिथि के रूप में सांसद भारत सिंह कुशवाह, गौशाला के संत ऋषभानंद, जय सिंह कुशवाह मौजूद रहे।विजेता टीम को 31 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। प्रतियोगिता से पूर्व मुरार के बाजार में सभी टीमों का मार्च पास्ट बैंड की धुन पर निकाला गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नन्हें बच्चे राधाकृष्ण के स्वरुप में सज धज कर आये। इस प्रतियोगिता की व्यापकता को देखते हुये महिला एवं छोटे बच्चों की अलग से बैठने की व्यवस्था की गई। दर्शकों की अपार भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए प्रतियोगिता स्थल पर पुलिस की निगरानी रही।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक जैन, देवेश शर्मा, रामेश्वर भदौरिया, पारस जैन,हिन्दू उत्सव आयोजन समिति, मुरार के संरक्षक नेमीचंद जैन, अध्यक्ष ओमप्रकाश झा, उपाध्यक्ष अनिल बनवारिया, सचिव अमित सेठी कार्यक्रम संयोजक शत्रुघ्न अग्रवाल, शेखी अरोरा, आशीष बवेजा, मीडिया प्रभारी पंकज पाठक, मुकेश शर्मा एवं शहर के सभी गणमान्य लोग भी मौजूद रहकर मटकी फोड़ने आये युवाओं के उत्साह को बढा़ते रहे। प्रथम पुरुस्कार विजेता बरसाना बांसुरी टीम रही।