भोपाल, 26 जून (वार्ता) नर्सिंग एवं पेपर लीक घोटालों को लेकर आगामी एक जुलाई को कांग्रेसजन जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले और पेपर लीक घोटालों के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर आगामी 01 जुलाई को प्रदेश भर में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।