नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो हमलों पर पश्चिम बंगाल सरकार मूक दर्शक बनी हुयी है और इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “लापरवाही और निष्क्रियता” को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिये।
इससे पूर्व उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की गंभीर घटनाओं की जांच के लिए गठित भाजपा फैक्ट फाइंडिंग टीम से रिपोर्ट प्राप्त हुई।
श्री नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “राज्य सरकार निर्दोष लोगों के खिलाफ जानबूझकर की जा रही हिंसा की घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनकी लापरवाही और निष्क्रियता के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ एकजुट है और लोकतांत्रिक तरीके से उनकी चिंताओं को उठाना जारी रखेगी।