फरार लकवाग्रस्त कैदी को नहीं ढूंढ पा रही पुलिस

जेल प्रहरी को चकमा देकर हुआ था फरार,  बीत गए पांच दिन

जबलपुर। मेडिकल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती लकवाग्रस्त कैदी जेल प्रहरी को चकमा देकर 17 जुलाई को फरार हो गया था। जिसके बाद जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया था, आनन फानन में गढ़ा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई साथ ही लापरवाह जेल प्रहरी को सस्पेंड किया गया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस फरार कैदी को नहीं पकड़ पाई है। अब तक ऐसा कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिसके सहारे आरोपी तक पहुंचा जा सके।

विदित हो कि विचाराधीन बंदी मोईन खान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के 19 नंबर आईसीयू वार्ड मेें भर्ती कराया गया था। वार्ड के बाहर जेल प्रहरी तैनात था। 17 जुलाई को जब जेल प्रहरी नरेश खंडाते आराम फरमा रहा था तभी कैदी हथकड़ी खोलकर सुबह 4:30 बजे मेडिकल से फरार हो गया था। खास बात यह रही कि कैदी लकवाग्रस्त था और दौड़ लगाकर फरार हुआ था। पूरे मामले में जेल प्रहरी नरेश खंडाते की लापरवाही सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया था। कैदी के खिलाफ गढ़ा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।

उपजेल से हुआ था शिफ्ट

मोईन खान उर्फ साका बबलू पिता सलीम खान 39 वर्ष निवासी बनखेड़ी थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम का बलात्कार सहित अन्य प्रकरण मेें सिहोरा उपजेल से मार्च माह में सिहोरा उपजेल से केंद्रीय जेल जबलपुर शिफ्ट किया गया था।

लकवा रिपोर्ट पर भी संदेह

विचाराधीन बंदी 6 माह से लकवा ग्रस्त था और उसका शरीर जला हुआ था। उसका जेल में उपचार चल रहा था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। लकवाग्रस्त कैदी द्वारा दौड़ लगाकर फरार होने के बाद अब लकवा रिपोर्ट पर भी संदेह गहरा गया है।

इनका कहना है

कैदी की तलाश जारी है, टीमें उसे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दे रही हैं।

देवेन्द्र प्रताप सिंह, सीएसपी, गढ़ा

Next Post

अयोध्या गए फैक्ट्री कर्मी के घर में चोरी

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सोने-चांदी के जेवरात, नगदी ले उड़े चोर जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत कंचनपुर में रहने वाले खमरिया फैक्ट्री कर्मचारी के सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपए पार कर […]

You May Like

मनोरंजन