जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत शोभापुर पुल के पास नाले में रिटायर्ड उप निरीक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि मृतक टहलने के लिए बाहर निकला था।पुलिस ने बताया कि मंगल प्रसाद गोटिया पिता हीरा प्रसाद गोटिया 65 वर्ष निवासी सुभाष नगर पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं।
घर से टहलने के लिए निकले थे। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी पतासाजी शुरू की तो शोभापुर पुल के पास नाला में लाश पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
