जबलपुर:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जबलपुर शहर अध्यक्ष मोहम्मद शादाब खान ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को ज्ञापन सौंपकर घमापुर स्थित करियापाथर मुस्लिम कब्रिस्तान से जुड़ी गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि आचार्य विनोबा भावे वार्ड में स्थित इस कब्रिस्तान के चारों ओर घनी आबादी है, जहां से छोटे-बड़े नालों और सीवर लाइन की निकासी कब्रिस्तान के भीतर से की जा रही है, जबकि यह कार्य पिछले करीब 20 वर्षों से अधूरा पड़ा है।
आरोप है कि क्षेत्रीय लोगों द्वारा दीवार तोड़कर जबरन निकासी की जा रही है, जिससे कब्रिस्तान में गंदगी फैल रही है।साथ ही क्षेत्रीय पार्षद अविनाश चमकेल पर बिना अनुमति और समिति को सूचना दिए जेसीबी से कब्रिस्तान के अंदर नाला खुदवाने का आरोप लगाया गया है, जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ने इस कार्य को तुरंत रोकने, सरकारी धन के दुरुपयोग पर कार्रवाई करने और किसी भी प्रकार के सामुदायिक तनाव की स्थिति से बचने की मांग की है।
