नो एंट्री में घुसे लोडिंग वाहनों पर यातायत की कार्यवाही

गढ़ा यातायात ने पेट्रोलिंग के दौरान रोके ट्रक काटा चालान

जबलपुर: शहर के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर शिकंजा कसने के लिए गढ़ा यातायात द्वारा मंगलवार को पेट्रोलिंग के समय नो- एंट्री में घुसे ट्रैकों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई। गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि शहर के अंदर रोजाना बड़े वाहनों के प्रवेश से आए दिन हादसे शहर के अंदर रोजाना बड़े वाहनों के प्रवेश से हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिस पर शिकंजा कसने के लिए गढ़ा यातायात द्वारा पेट्रोलिंग के समय मेडिकल के समीप दो बड़े ट्रक को नो एंट्री में प्रवेश करने पर रोका गया और उसको गढ़ा थाने पहुंचाया गया, जिसमें दोनों ही ट्रकों के ऊपर पांच- पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए चालानी कार्यवाही की गई।

रोजाना शहर में घूमते रहते हैं यमदूत

सिर्फ गढ़ा क्षेत्र ही नहीं शहर की कई सडक़ों पर रोजाना यमदूत बनते हुए चार पहिया बड़े वाहन घूमते हुए नजर आते हैं। जिसमें खासतौर पर देखा जाता है कि बहुत से वाहन ऐसे युवकों द्वारा चलाया जाता है,जो की कम उम्र के दिखाई पड़ते हैं। वह युवक सडक़ों पर रोजाना बेलगाम सडक़ों पर वाहनों को ऐसे ही चलाते हुए नजर आते हैं। जिससे कभी-कभी बड़ा हादसा होने का खतरा भी बना रहता है और कई बार तो सडक़ों पर इन बड़े वाहनों से हादसे हो भी जाते हैं, जिससे लोगों की जान भी चली जाती है ।

Next Post

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भारतीय सेना के होगे प्रमुख

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा :विंध्यधरा के सपूत उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को भारतीय सेना का अगला सेना प्रमुख नियुक्त किए जाने पर विंध्य में हर्ष का महौल है विंध्य के लिए गौरव की बात है रीवा के […]

You May Like