60 तरह की जांच हो सकेगी
इंदौर: प्रदेश और शहर में पहले स्वास्थ एटीएम की स्थापना मिल क्षेत्र में हो गई है. एटीएम में ऑटोमेटिक जांच और रिकॉर्ड दर्ज होगा. क्या बीमारी है, उसके अनुसार निःशुल्क दवाई ले सकते हैं.
नगर निगम द्वारा शहर के कुलकर्णी नगर (भट्टा) में संजीवनी क्लिनिक में स्वास्थ एटीएम स्थापित कर दिया गया है. एटीएम में 60 प्रकार के बीमारियों की ऑटोमेटिक जांच हो जाएगी. बकायदा आपके हेल्थ कार्ड के नंबर और पिन से रिकॉर्ड मेंटेन होगा. जब आप अपना नंबर से खून, पेशाब और अन्य सैंपल देंगे. उस आधार पर बीमारी का पता लग जाएगा. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर में पांच संजीवनी क्लिनिक तैयार है. प्रदेश और शहर के पहली हेल्थ एटीएम मशीन लगा दी गई है. संजीवनी क्लिनिक में 208 तरह की दवाई और 117 तरह की विभिन्न जांचे मरीज करवा सकते हैं. मरीज की सब जांचे और दवाई निःशुल्क मिलेगी.
40 क्लीनिक तैयार
इंदौर में नगर निगम के 40 संजीवनी क्लिनिक बन कर तैयार है. स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ के कमी के कारण शुरू नहीं हो पा रहे है. अभी अरविंदो, इंडेक्स, क्लॉथ मार्केट एक अन्य संस्था के माध्यम से संचालित हो रहे है. बाकी स्वास्थ विभाग के अनुसार शुरू होंगे.