पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी रैली नहीं होगी: आईसीसी

इस्लामाबाद (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चैंपियंस ट्रॉफी रैली पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कराने से रोक दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखकर घोषणा की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी की रैली 16 से 24 नवंबर तक पूरे पाकिस्तान सहित स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान से हो कर गुजरेंगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओके) के अंतर्गत आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की रैली को रद्द कर दिया है। आईसीसी का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी कारणों हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया था। इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अवगत करा दिया था। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने को तैयार है, लेकिन पीसीबी इससे इनकार कर रहा है। अब पीसीबी को तय करना है कि इस तरह इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए।

ऐसा माना जा रहा है पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जायेंगी। ऐसे में टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में कराया जा सकता है।

Next Post

हरियाणा और ओडिशा के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई, (वार्ता) 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल मैचों में ओडिशा ने मणिपुर और हरियाणा ने उत्तर प्रदेश पर जीत दर्ज की। अब शनिवार को हरियाणा और ओडिशा के बीच […]

You May Like

मनोरंजन