हरियाणा और ओडिशा के बीच होगा फाइनल मुकाबला

चेन्नई, (वार्ता) 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल मैचों में ओडिशा ने मणिपुर और हरियाणा ने उत्तर प्रदेश पर जीत दर्ज की। अब शनिवार को हरियाणा और ओडिशा के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

आज यहां चैंपियनशिप के 12वें दिन ओडिशा ने पहले सेमीफाइनल में मणिपुर को 4-2 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को 3-2 से शिकस्त दी।

पहले सेमीफाइनल में ओडिशा के लिए नीलम संजीप जेस ने (13वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा ने (20वें मिनट), प्रसाद कुजूर ने (52वें मिनट) और सुदीप चिरमको ने (52वें मिनट) में गोल किये। वहीं मणिपुर के लिए नीलकांत शर्मा ने (सातवें मिनट) और गणेंद्रजीत निंगोमबाम ने (25वें मिनट) में गोल दागे।

दूसरे सेमीफाइनल में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद दूसरे क्वार्टर में हरियाणा के लिए रमन ने (17वें मिनट) और अभिमन्यु ने (20वें मिनट) में गोल किये। तीसरे क्वार्टर में राजिंदर सिंह ने (38वें मिनट) में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए चौथे क्वार्टर में अरुण साहनी ने (49वें मिनट) और मनीष यादव ने (53वें मिनट) गोल किया।

ओडिशा और हरियाणा के बीच फाइनल तथा तीसरे स्थान के लिए उत्तरप्रदेश और मणिपुर के बीच मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा।

Next Post

अय्यर,पंत,राहुल सहित 12 खिलाड़ी आईपीएल 2025 नीलामी के मार्की खिलाड़ी

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई (वार्ता) जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की बड़ी नीलामी में अपनी-अपनी टीमों द्वारा रिलीज किए गए कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित 12 मार्की […]

You May Like