राशिफल-पंचांग : 21 अक्टूबर 2024

पंचांग 21 अक्टूबर 2024:-
रा.मि. 29 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण चतुर्थी चन्द्रवासरे दिन 9/0, रोहिणी नक्षत्रे दिन 12/16, वरीयान योगे शाम 5/10, बालव करणे सू.उ. 6/20 सू.अ. 5/40, चन्द्रचार वृषभ रात 11/56 से मिथुन, शु.रा. 2,4,5,8,9,12 अ.रा. 3,6,7,10,11,1 शुभांक- 4,6,0.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है- सोमवार 21 अक्टूबर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारम्भ में व्यर्थ वाद विवाद से मन खिन्न रहेगा. भोग विलास में धन व्यय होगां यात्रा में कष्ट होगा. स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी रहेगी. वर्ष के मध्य में विदेशी व्यापारियों के लिये लाभप्रद रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में मित्रों के सहयोग से नवीन योजनाओं का समाधान होगा. राजनैतिक रूपरेखा बनेगी.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों के लिये समय सहयोगात्मक रहेगा. नवीन योजनाओं की रूपरेखा बनेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को प्रवास आदि के योग बनेंगे. कर्क राशि के व्यक्तियों को भोग विलास में धन व्यय होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों का विदेश व्यापार में अनुबंध होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को यात्रा में कष्ट होगा. मकर और कुम्भ राशि के व्यक्तियों को जमीन जायजाद आदि से लाभ का योग है.

———————————————————

आज का भविष्य: सोमवार 21 अक्टूबर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक गंभीर, उदार, एवं दृढ़ निश्चयी स्वाभाव का होगा. इनकी स्मरण शक्ति अच्छी होती है, भाग्यशाली आकर्षक व्यक्तित्व का रहेगा. दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करने की इनमें क्षमता रहेगी. माता पिता का सदैव आदर करेगा.

———————————————————

मेष- श्रम एवं प्रयास से सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यो में यश एवं कीर्ति प्राप्त होगी. मित्रता उपयोगी रहेगी. पदोन्नति होने का योग है.

वृषभ- जमिथुनजायजाद प्रापर्टी आदि के कार्यो में व्यवधान पैदा होगा. अनावश्यक खर्च से आपका बजट बिगड़ सकता है. मित्रता उपयोगी रहेगी.

मिथुन- संतान पक्ष व राजकीय कार्यो में खर्च होगा. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपकी जबावदारी बढ़ सकती है. सुख सम्मान रहेगा.

कर्क– आर्थिक कार्यो में अच्छी सफलता मिलेगी. संतान पक्ष की चिन्ता रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की वृद्धि होने का योग है. मान- सम्मान मिलेगा.

सिंह– आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी. महिला जाति की सलाह लाभकारी रहेगी. नियमितता का ध्यान रखें, आपके लिये यह हितकर होगा.

कन्या- कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी. नवीन कार्यो में लाभ होगा. महत्वाकांक्षी कार्यो को गति मिलेगी. साहस और संयम से कार्य करें.

तुला- आय कम और व्यय की अधिकता रहेगी. गुप्त शत्रुओं से चिन्ता होगी. अपमान एवं तनाव की स्थिति से बचें. पदोन्नति आदि का योग है.

वृश्चिक– जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. व्यवसायिक कार्यो में सफलता मिलेगी. भ्रमण मनोरंजन, आमोद प्रमोद के सुख साधन बढ़ेगे. यश प्राप्त होगा.

धनु- दिनचर्या नियमित रहेगी. इच्छानुसार कार्य बनेंगे. प्रिय व्यक्ति की भेंटवार्ता होगी. यश, मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

मकर- परिवारिक समस्या का सरलता से समाधान होगा. खानपान पर नियंत्रण रखें. पूज्य व्यक्ति से भेंटवार्ता होगी. यश प्राप्त होगा.

कुम्भ- मित्र समागम होगा. लाभ प्राप्तहोने का योग है. पारिवारिक विवाद को टालना हितकर रहेगा. कौटुम्बिकजनों से महत्वपूर्ण विचार विमर्श हितकर रहेगा.

मीन- मांगलिक कार्य में सफलता मिलेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. भाई बहिनों का सुख सहयोग प्राप्त होगा. अतिथि आगमन होगा.

———————————————————

व्यापार-भविष्य:

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, तांबा, पीतल, लोहा, गुड़ खांड़ चीनी, ज्वार, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. सरसों, तिल, तेल, गेहॅू, घी, के भाव में नरमी रहेगी. वायदा विचार आज वस्तु में भाव टूटें उसमें मंदी होगी. भाग्यांक 2611 है.

———————————————————

Next Post

नौसेना के एनसीसी कैडेट 1200 किमी की जलयात्रा अभियान पर निकलेंगे

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 500 से अधिक कैडेट गणतंत्र दिवस शिविर-2025 की तैयारी के एक प्रमुख कार्यक्रम के तहत सोमवार को गंगा और हुगली नदियों के किनारे 1,200 किलोमीटर की जलयात्रा आरंभ करेंगे। […]

You May Like