
हरदा, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक पिता ने अपनी दो वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर दी तथा पांच वर्षीय बेटी को गंभीर रूप से घायल कर खुद ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंडिया थाना अंतर्गत भंवर तालाब क्षेत्र के जंगल में बुधवार शाम को दो साल की मासूम बालिका का शव मिला था। एवं वहीं पास ही उसकी पांच साल की बड़ी बहन अचेत अवस्था में मिली थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक दो वर्षीय मासूम बालिका की शिनाख्त श्रेया और उसकी घायल बड़ी बहन की शिनाख्त सहस्त्रा (5) के रूप में हुई है। जबकि थोड़ी दूरी पर ही एक पेड़ के सहारे फांसी पर झूल रहे उनके पिता प्रदीप कुल्हारे (35) का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दोनों बच्चियों मंगलवार को अपने पिता प्रदीप कुल्हारे(35) के साथ घर से निकली थीं। जब वे बुधवार तक नहीं लौटे तो मृतक प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने हरदा जिले के हंडिया थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने अपनी बेटियों पर हथौड़ी से वार किया। छोटी बेटी श्रेया की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी सहस्त्रा गंभीर रूप से घायल है उसे उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस को एक हथौड़ी भी मिली है, जिससे आशंका है कि पिता बड़ी बेटी को भी मरा समझकर वहां से फरार हो गया। और बाद में फांसी लगाकर खुद ने भी जान दे दी मृतक प्रदीप के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
हरदा एएसपी आर डी प्रजापति ने बताया कि मृतक प्रदीप मिस्त्री का काम करता था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। मंगलवार को वह तबीयत खराब होने की बात कहकर दोनों बेटियों श्रेया और सहस्त्रा को अपने साथ लेकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार को उसके छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।