टेली सर्जरी से हाेगा दूर दराज के क्षेत्रों में उपचार

नयी दिल्ली 13 जून (वार्ता) देश की पहली स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली- “ एसएसआई मंत्र ” विकसित करने करने वाली कंपनी एसएस इनोवेशन ने प्रणाली में तीसरे संस्करण का लोकार्पण किया है, जिससे दूर दराज के क्षेत्रों में शल्य क्रिया सर्जरी करना सरल होगा।

 

सर्जिकल रोबोटिक्स के जनक डॉ. फ्रेडरिक मोल और कंपनी के अध्यक्ष डाॅ सुधीर श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह उन्नत रोबोटिक सर्जरी कम लागत और प्रभावी रुप से वैश्विक स्तर पर सुलभ होगी।

 

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि टेली- सर्जरी में राष्ट्र का पहला मानव परीक्षण पूरा करके भारतीय चिकित्सा विज्ञान में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो सर्जिकल रोबोटिक्स में एक बड़ी उपलब्धि है।

 

इस संस्करण की राेबोटक सर्जरी प्रणाली में पांच रोबोटिक हाथ और “ एक इमर्सिव 3डी एचडी हेडसेट” है जो सर्जनों को बेजोड़ ऑप्टिक्स और परिदृश्य उपलब्ध कराता है।

 

उन्होंने बताया कि “ एसएसआई मंत्र 3” की लागत कम है। इसका उद्देश्य भारत और दुनिया के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के लिए उन्नत सर्जिकल तकनीकों को अधिक सुलभ बनाना है। इस अवसर पर इसरो सेटेलाइट सेंटर के पूर्व निदेशक और एसएसआईआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ माइलस्वामी अन्नादुरी भी मौजूद थे।

 

Next Post

देश को अधिक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने पर रहेगा जोर: राजनाथ

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 13 जून (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान देश को अधिक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।   श्री सिंह ने लगातार […]

You May Like