बरामद किया 25 लाख रुपये का लोहा

सागर 6 मार्च। सागर जिले के शाहगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक से चोरी सरिया पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक सौरभ गुप्ता निवासी ग्राम दिनारा, जिला शिवपुरी. ने थाना शाहगढ में रिपोर्ट लेख कराई कि ट्रक क्र. UP93BT5786 के चालक राम सिंह उर्फ दद्दा राजपूत निवासी ग्राम बसई, दतिया मप्र द्वारा ट्रक में लोड़ 42.99 टन सरिया (लोहा) कीमती करीबन 25 लाख रुपये का रास्ते में कहीं खुर्द-दुर्द कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शाहगढ में धारा 316(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी व मसरूका की तलाश हेतु थाना शाहगढ पुलिस को निर्देशित किया गया। दौरान तलाश विवेचना संदेह के आधार पर दीपक चौरसिया निवासी टीकमगढ़ से वैज्ञानिक रीति से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि ट्रक ड्राइवर रामसिंह उर्फ दद्दा के साथ मिलकर दोनो ने सरिया को मऊरानीपुर उत्तरप्रदेश के भूपेन्द्र यादव को बैचा दिया है। जो आरोपी दीपक चौरसिया के बताये अनुसार मऊरानीपुर उ.प्र. मौके पर पहुचकर भूपेन्द्र यादव की सरिया दुकान से मसरुका कुल कीमती करीबन 25 लाख रुपये की बरामदगी की गई है। आरोपी दीपक चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य दो आरोपी ट्रक ड्राइवर रामसिंह उर्फ दद्दा यादव एवं भूपेन्द्र यादव घटना दिनांक से फरार हैं।

Next Post

ओरिएंटल रेल इंफ्रा को उत्तर पश्चिमी रेलवे से मिला 1.61 करोड़ का ऑर्डर

Thu Mar 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 6 मार्च (वार्ता) ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को उत्तर-पश्चिमी रेलवे से 1.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के तहत बर्थ और सीटों के रेट्रोफिटमेंट के लिए पीयू फोम (पॉलीयूरेथेन फोम) के 66 सेटों […]

You May Like

मनोरंजन