सिंगरौली: रविवार की सायं मेढ़ौली छठ घाट पर हुए मारपीट के मामले में मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 151 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को मारपीट करने वाले दोनो पक्ष के लोगो को हिरासत में लेकर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेढ़ौली छठ घाट पर रविवार को राहित कुमार साकेत के साथ के किसी मामले पर हुए विवाद में अंकित सोनी वगैरह ने मारपीट की। उसके बाद रोहित कुमार साकेत भी अपने अन्य साथियो को लेकर अंकित सोनी के मारपीट करने के मामले में मोरवा पुलिस ने दोनो पक्षो को हिरासत में लेकर समझौता होने के बाद छोड़ दिया गया।
मंगलवार को घटना की अंदेशा को देखते हुए मारपीट मेे शामिल दोनो पक्षों के लोगो के खिलाफ धारा 151 कायम कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया है कि रोहित कुमार साकेत पिता जगदीश कुमार साकेत उम्र 20 वर्ष एवं संदीप साकेत पिता स्व.श्रीलाल साकेत उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी सर्किट हाउस रोड हरिजन बस्ती थाना मोरवा एवं द्वितीय पक्ष से अंकित सोनी पिता राजेश कुमार सोभी उम्र 18 वर्ष, मकसूदन यादव उर्फ हरि प्रसाद यादव पिता कालीचरण यादव उम्र 48 वर्ष, संजीव यादव पिता मकसूदन यादव उम्र 20 वर्ष, राहुल कुमार गुप्ता पिता सुनील गुप्ता उम्र 28 वर्ष सभी निवासी आदर्श गंगा स्कूल के पास मेढ़ौली थाना मोरवा का एसडीएम न्यायालय में चालान पेश किया गया।