देर रात घर में पथराव, तोडफ़ोड़

पूर्व में बदमाशों ने फूंकी थी बाइक

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में देर रात्रि बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक घर में पथराव कर दिया। घर में लगे खिडक़ी के कांच तोड़ दिये। अचानक हुए पथराव से परिवार दहशत में आ गया। वारदात पुरानी बुराई पर हुई। पथराव करने वाले बदमाशों ने पूर्व में मकान मालिक  बाइक भी फूंकी थी।  पुलिस के मुताबिक माढ़ोताल निवासी नीलेश बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्कूल वैन चलाता है।  रात 12 बजे   परिवार के साथ घर पर सो रहा था उसी समय पत्थर फैकने की आवाज आई तो  घर से बाहर खिडकी से झांक कर देखा तो अभय पटेल व मिन्ना विश्वकर्मा एक राय होकर  घर पर पत्थर फेंक रहे थे जिससे   घर की खिडकी के कांच टूट गये और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। अभय पटेल व मिन्ना विश्वकर्मा के साथ पुराना विवाद चल रहा है पिछले साल   घर के सामने मोटर साईकिल में आग लग गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।

 

रिश्तेदार ने मां-बेटी पर किया हमला

जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत ग्राम खम्हरिया मेें रिश्तेदार ने मां बेटी के साथ मारपीट करते हुए डंडे से हमला कर दोनों को चोट पहुंचा दी।  पुलिस के मुताबिक गुड्डी बाई बर्मन निवासी ग्राम खम्हरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बेटी भागवती वर्मन के साथ मटर तोडकर घर पहुंची तभी रिश्ते का भाई नेतराम बर्मन पिता बल्लू वर्मन   28 साल निवासी खम्हरिया का  मां बती बाई वर्मन से विवाद कर रहा था मना करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा  बेटी भागवती वर्मन बचाने के लिये आयी तो उसी लकडी से नेतराम वर्मन ने मारपीट की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Next Post

50 हजार नगद समेत जेवर चोरी

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत चम्पानगर मानेगांव में सूने घर का चोरों ने ताला तोड़ते हुए 50 हजार रूपए नगद समेत सोने चांदी के जेवरात ले गए। पुलिस के मुताबिक गंगा देवी निवासी  चम्पानगर मानेगाँव रांझी ने रिपोर्ट […]

You May Like

मनोरंजन