पुलिस ने मेडिकल स्टोर से 85 हजार की नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ की जप्त

* रामपुर नैकिन पुलिस ने मेडिकल संचालक पर कार्यवाही कर 18 हजार नग नशे की टेबलेट एवं 196 नग कफ सिरफ की जप्त

नवभारत न्यूज
रामपुर नैकिन 26 अगस्त।अवैध नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे मेडिकल संचालक पर रामपुर नैकिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 85 हजार रूपये कीमती 18000 नग टेबलेट एवं 196 नग नशीली कफ सिरफ जप्त किया।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे मेडिकल संचालक पर कार्यवाही करते हुये नशीली टेबलेट एवं कफ सिरफ जप्त किया।
थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को दिनांक 25 अगस्त 2024 को क़स्बा भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की राज मेडिकल स्टोर रामपुर नैकिन का मालिक अपने मेडिकल स्टोर के अंदर अवैध नशीली कफ सिरप एवं गोलियां बिना डॉक्टर की पर्ची के बेच रहा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। टीम मुखविर के बताये मेडिकल के पास पहुचने पर देखा की दो लड़के मेडिकल के बाहर काउंटर के पास खड़े होकर कुछ लें रहे है जो पुलिस को देखकर वहा से भाग गये तथा मेडिकल संचालक अवैध नशीली टेबलेट एवं कफ सिरप छुपाने लगा। मौके पर पहुंचने पर काउंटर के ऊपर 3 नग सेंकॉफ कफ सिरप रखी मिली। काउंटर के अंदर खड़े व्यक्ति का नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम दीपक उर्फ़ दीपू गुप्ता पिता अंजनीलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी क़स्बा रामपुर नैकिन बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराकर विधि अनुसार मेडिकल स्टोर की तलाशी ली गई तो मेडिकल के अंदर कागज के कार्टून में सेंकॉफ, जैनकाड एवं ऐस्काफ डीएक्स की कुल 196 नग नशीली कफ सिरप कीमती 30873 एवं एक कार्टून में नशीली टेबलेट अल्पराजोलम के 30 पैकेट कीमती 54000 रुपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैध कागजात की मॉग की गई। आरोपी द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22, 27ए, 29 एवं 43 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर सेंकॉफ,जैनकाड एवं ऐस्काफ डीएक्स की कुल 196 नग नशीली कफ सिरप कीमती 30873 एवं एक कार्टून में नशीली टेबलेट अल्पराजोलम के 30 पैकेट कीमती 54000 रुपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है। उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, सउनि संजय सोनी, प्रआर महेंद्र विश्वकर्मा, आरक्षक अंकित मिश्रा, विवेक राठौर एवं सैनिक शशिशेखर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।

Next Post

उज्जैन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपत्निक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन-पूजन किये।

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पूजन पुजारी राजेश शर्मा व पुजारी आकश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया । उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत व सम्मान किया गया। […]

You May Like