चार हाईवा-पोकलेन मशीन जब्त, चालक गिरफ्तार
जबलपुर: ग्राम कैमोरी में मिट्टी का अवेैध उत्खनन होने की भनक लगते ही कटंगी पुलिस ने छापेमारी की। मौके से मिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त 4 हाईवा पोकलेन मशीन समेत चालकों को गिरफ्तार किया। टीआई श्रीमति पूजा उपाध्याय ने बताया कि ग्राम कैमोरी में मिट्टी का अवेैध उत्खनन होने की सूचना पर दबिश दी गई। 4 हाईवा, एक पोकलेन मशीन मिट्टी का उत्खनन करते हुये पाये गये। क्रमश: हाईवा क्रमांक आरजे 08 जीए 6432 जिसमें मिट्टी भरी हुयी थी जिसका चालक अनिल बर्मन 28 वर्ष निवासी ग्राम कोनीकला थाना पाटन का मिला एवं हाईवा क्रमांक आरजे 08 जीए 6431 जिसमें मिट्टी भरी थी जिसका चालक दिलीप बर्मन 26 वर्ष निवासी ग्राम मढवा थाना पाटन एवं हाईवा क्रमंाक आर जे 08 जीए 2044 जो मिट्टी भरने के लिये मौके पर खड़ा था जिसका चालक नाम पंचम ठाकुर 25 वर्ष निवासी ग्राम कोनीकला पाटन था।
हाईवा क्रमांक एमपी 19 एच ए 4234 जो कि मिट्टी भरने के लिये मौके पर खड़ा था। चालक ने मनीष बर्मन 25 वर्ष निवासी ग्राम पाटन थाना पाटन बताया। उपरोक्त चारों हाईवा में मिट्टी भरने के लिये प्रयोग की जाने वाली पोकलेन मशीन के चालक ने अपना नाम महेश गजभिये 25 वर्ष निवासी ग्राम केकरा थाना बिछुआ जिला छिंदवाड़ा बताया, उपरोक्त चारों हाईवा एवं पोकलेन मशीन के चालकों से मिट्टी के परिवहन करने के संबंध में कागजात पूछने पर नहीं होना बताये, चारों हाईवा चालकों से 4 हाईवा एवं पोकलेन चालक से 1 पोकलेन जप्त करते हुये आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।