तीन सुरखी, दो खुरई से चुने गए थे
राहुल सिलाकारी
सागर : सागर लोकसभा क्षेत्र का इतिहास देखें तो यहां से ऐसे पांच नेता रहे जो पहले विद्यायक रहे बाद में सांसद भी चुने गए, उल्लेखनीय ये है कि इनमें तीन नेता ऐसे रहे जो सुरखी से विधायक रहे और दो नेता खुरई से।सागर लोकसभा क्षेत्र में अब तक पांच ऐसे राजनेता रहे हैं जो पहले विधायक भी रहे । इसमें सबसे पहला नाम आता है ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी का जो 1952 में सुरखी से मनोनीत विधायक थे और 1957 एवं 1962 में लगातार दो बार सांसद बने ।
यहां बता दें कि 1981 के उपचुनाव में भाजपा से चुने गए सांसद रामप्रसाद अहिरवार इसके पूर्व खुरई से विधायक रहे, तो 1984 में रहे सांसद नन्दलाल चौधरी 1962 में खुरई से ही विधायक रह चुके थे ।सुरखी क्षेत्र की बात करें तो यहां से दो बार विधायक रहे भूपेंद्र सिंह सागर लोकसभा सामान्य होने के बाद 2009 में सांसद बने, तो 2014 सुरखी के ही पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव सांसद चुने गए
दो नेता सांसद के बाद बने विधायक
जिले में दो नेता ऐसे भी हैं जो सांसद बनने के बाद फिर विधानसभा का चुनाव लड़े और जीते भी, इसमें ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी पहले हैं, उन्हें कांग्रेस ने 1972 में सागर विधानसभा से टिकट दिया और वो जीते, तो ऐसे ही भाजपा ने सांसद रहे भूपेंद्र सिंह को खुरई से मैदान में उतारा तो वो लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं ।