ट्रेन से टकराने पर वृद्ध महिला की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सोनमौहरी से अनूपपुर रेल खंड के मध्य रविवार एक अज्ञात 50 से 60 वर्षीय महिला जो पगडंडी रास्ते से रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी कि अचानक ट्रेन की चपेट में आने से चोट लगने पर स्थल पर मृत हो गई। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टरके द्वारा कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर पहचान कराने का प्रयास किया किंतु पहचान न होने की स्थिति में मृतिका के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनमौहरी से अनूपपुर रेलखंड के मध्य किलोमीटर 832/5/3 के मध्य रविवार को एक अज्ञात वृद्ध महिला जो पीपरझण्डी नामक पगडंडी रास्ता से हाथ में कपड़ा लेकर पैदल रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी सोनमौहरी से अनूपपुर की ओर आने वाली ट्रेन से टकरा जाने पर सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर स्थल पर मृत हो गई जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर अनूपपुर द्वारा कोतवाली थाना में दिए जाने पर सहा उप निरीक्षक आर एन तिवारी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने का प्रयास किया किंतु महिला की पहचान नहीं हो पाई, उसके शव को सुरक्षित रखा गया है।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के दुर्गादास उईके ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like