6 साल की मासूम लक्षिका इंदौर से लापता

पुलिस परिवार ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट
इंदौर: शिव सागर कॉलोनी, बीजलपुर में रहने वाली 6 वर्षीय लक्षिका गुरुवार, 23 नवंबर को दोपहर 1 बजे से लापता है। लक्षिका बोलने में असमर्थ है, जिसके कारण उसकी तलाश और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है। परिवार के लोग और पुलिस ने सूचना देते हुए सोशल मीडिया पर उसकी तलाश की पोस्ट वायरल की है.

क्राईम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लक्षिका आखिरी बार कॉलोनी के पास देखी गई थी। उसके लापता होने के तुरंत बाद परिजनों ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस और परिवार की टीम लगातार बच्ची की खोज में जुटी हुई है। वहीं परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति लक्षिका के बारे में जानकारी रखता हो, तो तुरंत 9752194240 या 9730109996 पर संपर्क करें।

विशेष पहचान
लक्षिका की उम्र 6 वर्ष है, वह बोल नहीं पाती और सरल स्वभाव की है। घटना के समय उसने गुलाबी रंग की फ्रॉक पहन रखी थी।

Next Post

फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकाल मंदिर द्वारा संचालित हरसिद्धि धर्मशाला को बनाया निशाना पंडित सूर्य नारायण व्यास के नाम पर की गई ठगी की वारदात धर्मशाला संचालक बोले हमारे यहां नहीं होती ऑनलाइन बुकिंग उज्जैन: ऑनलाइन की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए […]

You May Like