
भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज भोपाल स्थित इंदिरा भवन, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी ध्वज फहराया तथा सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ हुई।
अपने संबोधन में जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस पार्टी की मूल विचारधारा, लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की रक्षा और सामाजिक समरसता के संकल्प को और मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल भाव वसुधैव कुटुम्बकम् है, जो समाज में सद्भाव, भाईचारे और समानता की भावना को सुदृढ़ करता है। उन्होंने संगठन को घर-घर, गांव-गांव और बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि युवाओं, आदिवासियों, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाना कांग्रेस की प्राथमिकता है। वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
