दिल्ली के नरेला में फैक्टरी में आग लगने से तीन लोगों की मौत, छह घायल

नयी दिल्ली,08 जून (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में शनिवार तड़के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

 

दिल्ली पुलिस के अनुसार एक पाइपलाइन में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई, जिससे कंप्रेसर ज़्यादा गरम होने के बाद फट गया।

 

पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बताया कि आज तड़के तीन बजकर 38 मिनट पर उन्हें फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 16 दमकल मौके पर भेजे गये।

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया, “अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 3:38 बजे नरेला इलाके से आग लगने की सूचना मिली। विभाग ने कुल 16 दमकलों को घटनास्थल पर रवाना किया। अग्निशमन सेवा कर्मी द्वारा चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया।”

 

उन्हाेंने कहा, “पुलिस ने नौ पीड़ितों को बचाया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों का मृत घोषित कर दिया।”

Next Post

मैग्नस कार्लसन ने जीता नॉर्वे शतरंज 2024 का खिताब

Sat Jun 8 , 2024
स्टवान्गर, 08 जून (वार्ता) नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने नॉर्वे शतरंज 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है वहीं हिकारु नाकामुरा से ड्रा खेलकर भारत के आर प्रगनानंदा ने अपना अभियान तीसरे स्थान पर रह कर समाप्त किया।   महिलाओं का खिताब चीन की जू वेनजुन को मिला वहीं […]

You May Like