पीसीएल के आगे, पीछे होंगे बंगलादेश के वनडे और टेस्ट सीरीज के मैच: बीसीबी

ढाका 18 दिसंबर (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मार्च में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के आगे और पीछे आगामी सीरीज के मैच खेले जायेंगे। इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेले जाने है। पाकिस्तान को मार्च में तीन एकदिवसीय और उतने ही टी-20I के साथ दो टेस्ट खेलने थे, लेकिन अब वे केवल टेस्ट और वनडे खेलेंगे क्योंकि उन्होंने जून में बंगलादेश के खिलाफ तीन मैचों की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज पहले ही खेल ली थी।
क्रिकबज को पता चला है कि बंगलादेश ने पाकिस्तान को पीएसएल से पहले तीन एकदिवसीय खेलने और मई में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टेस्ट सेगमेंट पूरा करने का प्रस्ताव दिया था।
बीसीबी क्रिकेट अभियान के चेयरमैन नजमुल अबेदीन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, “इसे (पाकिस्तान सीरीज के बचे हुए हिस्से को) दो हिस्सों में (पीएसल से पहले और बाद में) होना है।”
मुस्तफिज़ुर रहमान, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चुना था, न्यूजीलैंड सीरीज के कारण पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। नजमुल शांतो ने जोर देकर कहा कि मुस्तफिज़ुर आईपीएल से आठ दिनों के लिए वापस आएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नजमुल ने कहा, “हमने मुस्तफिज़ुर को पूरे आईपीएल के लिए एनओसी दे दी है। वह केवल न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए वापस आएंगे, जिसमें तीन मैच हैं। वह वनडे सीरीज खेलने के लिए आठ दिनों के लिए वापस आएंगे।”

Next Post

शादी के कारण पूरे आईपीएल सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जॉश इंग्लिस

Thu Dec 18 , 2025
सिडनी 18 दिसंबर (वार्ता) अप्रैल में शादी करने जा रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जॉश इंग्लिस 26 मार्च से 31 मई तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के पूरे सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की छोटी नीलामी में लखनऊ […]

You May Like