फर्नीचर और बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी पर जीएसटी का छापा

रीवा: रतन किराना स्टोर के बाद जीएसटी एंटी एविजन विंग ने बुधवार को देवतालाब में एक फर्नीचर दुकान में रेड मार दी। दोपहर 2 बजे अचानक 10 सदस्यीय टीम ने रेड मारी। अधिकारियों के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम घर और दुकान में जांच कर रही है। दुकान रीवा में था। रेड की भनक लगते ही उल्टे पैर लौटा। बयान लिए जा रहे हैं। अभी कार्रवाई जारी रहेगी। लाखों के टैक्स चोरी का खुलासा संभव है।

मिली जानकारी के अनुसार देवतालाब मुख्य मार्ग पर ही विश्वकर्मा फर्नीचर एंड बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालित है। इस दुकान के संचालक का नाम शिवेन्द्र कुमार वर्मा है। दुकानदार लंबे समय से टैक्स चोरी कर रहा था। 100 फीसदी आईपीसी का फायदा उठा रहा था। प्रॉफिट में कैश टैक्स जमा नहीं कर रहा था। दुकानदार की खुराफात और चालाकी की जांच जीएसटी एंटी एविजन विंग ने की।

टैक्स चोरी का खुलासा हुआ तो बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे टीम ने रेड मार दी। टीम में 10 सदस्य शामिल हैं। यह पूरी कार्रवाई जेडी राकेश साल्वी के निर्देशन पर सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में की जा रही है। टीम में सहायक आयुक्त राजीव गोयल, राज्य कर अधिकारी प्रसून मिश्रा, पीयूष तिवारी, इंस्पेक्टर जितेन्द्र मिश्रा, हरिहर तिवारी, और सुभाष सिंह मौजूद हैं। कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
इस तरह दुकानदार कर रहा था टैक्स की चोरी
दुकानदार का लोहे का बड़ा कारोबार है। दुकानदार छत्तीसगढ़ से सीधी के रास्ते सामान लाता है। यूपी तक सप्लाई करता है। दुकानदार का साल भर कर 10 करोड़ से अधिक का टर्न ओव्हर है। यह जहां से माल उठाता है, वहां तो टैक्स चुकाता था। इसके बाद जो माल दुकानलाकर बेचता था। उससे होने वाले प्रॉफिट में टैक्स नहीं दे रहा था। 100 फीसदी आईपीसी ले रहा था। इसी मामले में जांच बैठ गई है। इतना ही नहीं प्रॉफिट में टैक्स कैस में जमा करना था लेकिन प्रॉफिट दिखाता ही नहीं था। जितना माल लाना और जितने में खरीदना बता रहा था। उतना ही टैक्स में दिखा रहा था। इसी की जांच चल रही है।
उल्टे पैर दुकानदार भागते हुए पहुंचा देवतालाब
2 बजे टीम ने जब दुकान और घर पर रेड मारी तब दुकानदार नहीं था। जैसे ही उसे टीम के रेड की जानकारी हुई। इतना सुनते ही वह रीवा से भागते हुए देवतालाब पहुंचा। शाम 5 बजे दुकानदार के घर पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों ने बयान लेना शुरू किया। शाम होने के कारण अब आगे की कार्रवाई गुरुवार को की जाएगी। इस कार्रवाई में लाखों रुपए के टैक्स चोरी का खुलासा संभव है।
इनका कहना है
देवतालाब में विश्वकर्मा फर्नीचर एंड बिल्डिंग मटेरियल दुकान में जांच की जा रही है। अभी जांच जारी है। दुकानदार का बयान लिया जा रहा है। 100 फीसदी आईपीसी का फायदा ले रहा था। प्रॉफिट में टैक्स जमा नहीं कर रहा था। इसी की जांच की जा रही है।
उमेश त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर
जीएसटी एंटी एविजन विंग, सतना

Next Post

पारा 8 डिग्री: कोहरा-सर्द हवाएं बढ़ा रहीं ठिठुरन

Wed Dec 17 , 2025
जबलपुर: पारे में उतार चढ़ाव के साथ सर्द हवाएं ठंडी का अहसास करवा रही है। दिन में जरूर धूप खिलने से ठंड से राहत है लेकिन शाम ढलने के साथ रातभर ठंड अपना असर दिखा रही है। सुबह कोहरे की चादर के साथ हो रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान […]

You May Like