ग्वालियर: भितरवार नगर के वार्ड 4 में रहने वाला 24 वर्षीय युवक शाहिद खान अपने कमरे में फांसी का फंदा गले में डालकर झूल गया। घर में मौजूद परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा और दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत से दरवाजा खोला और युवक को अचेत अवस्था में उतारकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार युवक ने फोन पर किसी से बहस के बाद यह कदम उठाया है।
