फोन पर बहस के बाद युवक ने कस लिया फांसी का फंदा, पुलिस ने बचाई जान, हालत गंभीर

ग्वालियर: भितरवार नगर के वार्ड 4 में रहने वाला 24 वर्षीय युवक शाहिद खान अपने कमरे में फांसी का फंदा गले में डालकर झूल गया। घर में मौजूद परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा और दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत से दरवाजा खोला और युवक को अचेत अवस्था में उतारकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार युवक ने फोन पर किसी से बहस के बाद यह कदम उठाया है।

Next Post

दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के तहत, ससुराल से निकाली गई महिला

Sun Dec 14 , 2025
इंदौर: शहर में दहेज की मांग और घरेलू हिंसा के मामलों में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं. बाणगंगा और महिला थाने से दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें पीड़ित महिलाओं ने ससुराल पक्ष पर मारपीट, गाली-गलौज, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के आरोप […]

You May Like