इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत ढहने से कम से कम 91 लोग फंसे

जकार्ता, 01 अक्टूबर (वार्ता) इंडोनेशिया की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बुधवार को कहा कि पूर्वी जावा प्रांत के सिदोअर्जो जिले में 29 सितंबर को एक स्कूल की इमारत ढहने के बाद कम से कम 91 लोग फंस गए हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने बताया कि कल शाम तक, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी और 90 से ज़्यादा घायल हो गए थे, जबकि 26 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

विभिन्न एजेंसियों के सैकड़ों बचावकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। भारी मशीनरी के इस्तेमाल से इमारत के ढहने की आशंका की वजह से बचावकर्मियों ने हाथ से खुदाई पर ध्यान केंद्रित किया है। वे मलबे में फंसे लोगों तक खाना और पानी पहुँचा रहे हैं।

घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने कहा कि ढही हुई इमारत के कुछ हिस्सों में जीवन के संकेत मिले हैं और वहीं पर प्रयास केंद्रित किए जा रहे हैं।

इस बीच, बीएनपीबी निर्माण विशेषज्ञों के साथ मिलकर सुरक्षित तरीके से मलबा हटाने की योजना तैयार कर रहा है ताकि ज़रूरत पड़ने पर बाद के चरणों में भारी उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सके।

 

Next Post

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिलाएं और बच्चे झुलसे

Wed Oct 1 , 2025
सतना : जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर पडऱी के कोरियान मोहल्ले में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आकाशीश् बिजली की चपेट में आकर 8 महिलाएं और बच्चियां झुलस गईं. सभी घायलों का उपचार मझगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जिसमें से […]

You May Like