केरल के सात जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

कोझिकोड, 11 दिसंबर (वार्ता) केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी।

शुरुआती घंटों में भारी संख्या में लोग मतदान करने आए, खासकर उत्तरी केरल में सुबह मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मतदान त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित सात जिलों में 604 स्थानीय निकायों में हो रही है।

कुल 1,53,37176 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 72,46269 पुरुष, 80,90746 महिलाएं, 161 ट्रांसजेंडर और 3293 प्रवासी वोटर शामिल हैं। ग्राम पंचायत, प्रखंड और जिला पंचायत, नगर पालिका और त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर में तीन नगर निगमों सहित 604 निकायों के 12391 वार्डों में कुल 38994 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। संवेदनशील बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) अध्यक्ष सन्नी जोसेफ, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सादिकली शिहाब थंगल, इसके महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी, विधायक एम के मुनीर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन सहित प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने कन्नूर, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में अपने-अपने बूथों पर सुबह करीब 07.30 बजे मतदात किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चुनाव के पहले घंटों में करीब दो प्रतिशत वोट पड़े और सात जिलों में कुछ ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं और तकनीकी विशेषज्ञ गड़बड़ियों को ठीक कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के बाकी सात जिलों में पहले चरण की वोटिंग नौ दिसंबर को हुई थी और दोनों चरणों की वोटों की गिनती 13 दिसंबर को होनी है।

 

Next Post

हाइवे की सर्विस रोड पीलूखेड़ी से कुरावर तक बुरी तरह उखड़ी

Thu Dec 11 , 2025
कुरावर/ब्यावरा। जयपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूं तो हर जगह सर्विस मार्गो की हालत काफी खस्ताहाल है किंतु पीलूखेड़ी से कुरावर तक के सर्विस रोड की बदहाली देख हर कोई दंग रह जाता है. सर्विस रोड की स्थिति इतनी भयावह है कि इस पर से वाहनों की आवाजाही भी जैसे-तैसे हो […]

You May Like