
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश अब किसी ड्रग नेटवर्क से नहीं, बल्कि “भाजपा रिश्तेदार नेटवर्क” से जूझ रहा है। उनका कहना था कि आपराधिक गिरोहों से ज़्यादा सत्ताधारी दल के नेताओं के परिजन ही गंभीर अपराधों में बार-बार पकड़े जा रहे हैं।
भाजपा सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने पूछा कि क्या यही भाजपा की नई पारिवारिक राजनीति का चेहरा है? उन्होंने कहा, “जब किसी मंत्री के घर से ड्रग तस्करी के तार जुड़ते हैं और गृह मंत्री मौन रहते हैं, तो जवाबदेही कहाँ है? क्या डबल इंजन सरकार अब नशे की तस्करी का ट्रांसपोर्ट मॉडल बन गई है?”
उन्होंने हाल के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेता विश्वास सारंग के करीबियों को पहले एमडी ड्रग केस में हिरासत में लिया गया था। हाल ही में भाजपा मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई और बहनोई को भारी मात्रा में गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सवाल उठाया, “यह क्या संदेश देता है? क्या सरकार खुद नशे में डूबी है?” पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है जो 17,000 करोड़ रुपये की शराब राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रहा है और अवैध नशे के कारोबार में पंजाब को भी पीछे छोड़ चुका है।
पटवारी ने मंत्री प्रतिमा बागरी का तत्काल इस्तीफा मांगा और मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो गृह विभाग भी संभाल रहे हैं, की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। उन्होंने आग्रह किया कि यदि मुख्यमंत्री निर्णायक कदम नहीं उठा सकते, तो यह जिम्मेदारी किसी सक्षम व्यक्ति को सौंपी जाए।
खजुराहो में जारी मंत्रिमंडल बैठक पर भी पटवारी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि फूड पॉइजनिंग से चार कर्मचारियों की मौत के बावजूद अब तक कोई मंत्री या अधिकारी उनके परिजनों से मिलने नहीं गया। “जनता मरे या जिए, सरकार कर्ज लेकर सिर्फ इवेंट करती रहती है,” उन्होंने आरोप लगाया।
कांग्रेस ने कहा कि वह मध्यप्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और सरकार की नाकामियों को उजागर करती रहेगी।
