शीतलहर से इंदौर भी कंपकंपाया, रात और दिन का तापमान गिरा

इंदौर:प्रदेश में अधिकांश शहरों में शीतलहर का प्रकोप हो गया है. पूरा प्रदेश भीषण शीतलहर और शीतलहर की आगोश में है. प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान राजगढ़ 5 डिग्री दर्ज हुआ है, वहीं दिन का न्यूनतम तापमान मलाजगढ़ 21.7 दर्ज किया गया है. इंदौर रात का न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया है, वही आज दिन का तापमान भी शाम को 8 डिग्री गिरकर 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

राजस्थान और उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ गया है. यही कारण है कि एक बार फिर ठंड ने पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है. इस बार प्रदेश में उत्तरी हवाओं का जोर एक जैसा है, इस वजह से प्रदेश के अधिकाश शहर शीतलहर या भीषण शीतलहर के चपेट में है. स्थिति यह है कि प्रदेश के खंडवा और खरगोन को छोड़कर लगभग सभी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया है.

वहीं रात के तापमान में भी अधिकांश शहरों में दिन का तापमान भी सामान्य से बहुत कम दर्ज हुआ है. वहीं, राजगढ़, पचमढ़ी, नौगांव, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों में भीषण शीतलहर का अहसास हो रहा है. उपरोक्त शहरों सहित कई शहरों में रात का तापमान 6 से 9 डिग्री तक गिर गया है. वहीं अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में भी 3 से लेकर 9 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.

तापमान में और गिरावट की संभावना
इंदौर और मालवा में एक बार फिर भीषण शीतलहर शुरू हो गई है. कल रात इंदौर में रात का तापमान 6.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो भीषण शीतलहर की श्रेणी माना जाता है. इसी तरह आज दिन का तापमान शाम 5 बजे 22 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है. फिलहाल मौसम भीषण शीतलहर के साथ भीषण कोल्ड डे की ओर बढ़ रहा है. अगले तीन से चार दिन में तापमान में और ज्यादा गिरावट आने की संभावना है. उत्तरी हवाओं का दबाव लगातार बना रहा तो रात और दिन के तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज हो सकती है. कई शहर कपकपाने वाली ठंड की चपेट में बने रह सकते है.

Next Post

अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस ब्रिज निर्माण जनवरी में पूरा होने की संभावना

Sun Dec 7 , 2025
इंदौर: आज जल संसाधन मंत्री ने बायपास पर निर्माणाधीन थ्री लेयर और अर्जुन बड़ोद ब्रिज का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने एनएचएआई अधिकारियों को जनवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.जल संसाधन मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसी सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र का […]

You May Like