सड़क दुर्घटना में पंचायत सहायक सचिव की मौत 

जबलपुर। कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम गरियारी रोड पर में हुए सड़क हादसे में ग्राम पंचायत ददरगवां के सहायक सचिव की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मनोहर सिंह कुलस्ते 35 वर्ष निवासी ग्राम दरगड़ ने सूचना दी कि उसकी शादी ग्राम झूझ में हुई है उसकी पत्नी के बड़े भाई रमेश सिंह उरेती ग्राम पंचायत ददरगवां में सहायक सचिव थे, गुरुवार रात लगभग 11-20 बजे अपने घर पर था तभी ग्राम कुण्डम के सचिन साहू ने उसे फोन कर बताया कि रमेश सिंह उरेती का ग्राम गरियारी रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है जिन्हें उपचार के लिए कुण्डम अस्पताल लेकर आये थे रमेश सिंह उरेंती 39 वर्ष निवासी ग्राम झूझ को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।

Next Post

ज्ञापन: कुर्मी समाज के प्रति आपत्तिजनक भाषा बोलने वाले युवक पर हो कड़ी कार्यवाही 

Fri Dec 5 , 2025
जबलपुर। कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला समिति जबलपुर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि रहली, जिला सागर के निवासी मुरारी पांडे नामक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से सोशल मीडिया पर कुर्मी पटेल समाज के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया, […]

You May Like