
जबलपुर। कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम गरियारी रोड पर में हुए सड़क हादसे में ग्राम पंचायत ददरगवां के सहायक सचिव की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मनोहर सिंह कुलस्ते 35 वर्ष निवासी ग्राम दरगड़ ने सूचना दी कि उसकी शादी ग्राम झूझ में हुई है उसकी पत्नी के बड़े भाई रमेश सिंह उरेती ग्राम पंचायत ददरगवां में सहायक सचिव थे, गुरुवार रात लगभग 11-20 बजे अपने घर पर था तभी ग्राम कुण्डम के सचिन साहू ने उसे फोन कर बताया कि रमेश सिंह उरेती का ग्राम गरियारी रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है जिन्हें उपचार के लिए कुण्डम अस्पताल लेकर आये थे रमेश सिंह उरेंती 39 वर्ष निवासी ग्राम झूझ को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।
