
जबलपुर। कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला समिति जबलपुर ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। समिति ने बताया कि रहली, जिला सागर के निवासी मुरारी पांडे नामक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से सोशल मीडिया पर कुर्मी पटेल समाज के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे समाज के लोग आहत हैं। समाज के पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि यह मामला केवल एक समाज के सम्मान से जुड़ा नहीं है, बल्कि ऐसी गतिविधियाँ सामाजिक समरसता और सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती हैं। समिति के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है, किंतु समाज ने मांग की है कि आरोपी पर कठोर धाराएँ लगाई जाएँ तथा उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी जाति या समाज को लक्षित कर सामाजिक वातावरण को दूषित न कर सके। इस मौके पर कुर्मी विवेक चौधरी (जिला अध्यक्ष), शैलेंद्र पटेल (युवा संगठन अध्यक्ष), सुरेश पटेल (प्रदेश पदाधिकारी), नारायण सिंह पटेल, राजेश पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष), अटल पटेल (प्रदेश सचिव), कैप्टन ओपी सचान, विराग पटेल (महासचिव), आदेश पटेल एवं अंकित पटेल (महासचिव युवा संगठन) श्याम मनोहर पटेल, बेडीलाल पटेल, एडवोकेट विष्णु पटेल, राजेश पटेल, दशरथ पटेल, डॉ सुरेश पटेल, यज्ञसेन पटेल, एडवोकेट रूपेश पटेल, एडवोकेट सूर्य कुमार पटेल, सुरेन्द्र पटेल , दिनेश पटेल ,पवन पटेल ,धनेश पटेल ,दिनेश पटेल, बसोरी पटेल, जीवन पटेल ,घनश्याम पटेल, नवीन पटेल, के एल पटेल, मनोज पटेल ,गुलाब पटेल, पवन पटेल, अमन पटेल, राहुल सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी शामिल रहे।
