भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के लिए गठित शीर्ष समिति की आज यहां बैठक करते हुए संबंधित जानकारी ली।
डॉ यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने जा रहे ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ की व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु गठित शीर्ष समिति की आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।