ड्राइवर की झपकी: नेशनल हाइवे पर यात्री बस पलटी, एक की मौत, 19 घायल

गुना: नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर स्थित बीनागंज क्षेत्र में शुक्रवार तड़के लखनऊ से इंदौर जा रही यात्री बस पलट गई। बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री की हालत बेहद गंभीर है, उसे उच्च उपचार के लिए भोपाल रैफर किया गया है।जानकारी सामने आई है कि राधिका ट्रेवल्स की बस लगभग 50 यात्रियों को लेकर लखनऊ से इंदौर रवाना हुई थी।

बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश और इंदौर, उज्जैन के निवासी सवार हुए थे। सुबह 5.30 बजे बस बीनागंज कस्बे से गुजर रही थी, तभी ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया और बस सड़क से नीचे उतर गया। चालक जब तक बस को नियंत्रित करता, इससे पहले ही वह सड़क किनारे लगे माइल स्टोन (किलोमीटर प्रदर्शित करने वाले पत्थर) से टकराकर पलट गई।

बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि संभलने का मौका ही नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बस पलटने के बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई। बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक सहित पूरा बस स्टाफ मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना मिलने पर गुना जिले के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बाहर निकलवाया गया।

इस दौरान एक यात्री का सिर बस के कल-पुर्जों से बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन ने बस मालिक को सूचना भेजी है, उससे जानकारी मांगी जा रही है। वहीं बस में सवार 19 यात्रियों को गुना जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि एक अन्य यात्री का हाथ बुरी तरह कुचल गया है, जिसके चलते उसे उच्च उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।

यात्रियों ने दावा किया है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, हालांकि संख्या को लेकर अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार कराना है, लिहाजा उन्होंने बीनागंज पहुंचते ही जिला अस्पताल को अलर्ट पर रख दिया था। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायल यात्रियों के परिजन लगातार गुना जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Next Post

16 से लगेगा खरमास, एक माह तक नहीं होंगे शादी ब्याह

Fri Dec 5 , 2025
ग्वालियर: आगामी 16 दिसंबर को सूर्य के वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश के साथ खरमास शुरू होगा। खरमास के दौरान विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे। कथा, पूजा-प्रवचन और धार्मिक अनुष्ठान होते रहेंगे। खरमास लगने से पहले कल पूर्णिमा मनाई गई थी। इसके बाद पौष माह की अगली पूर्णिमा […]

You May Like