नारकोटिक्स विंग की दबिश में 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद

इंदौर:शहर में नशीली गोलियों की अवैध सप्लाई पर रोक लगाने के लिए की गई तुरंत कार्रवाई में नारकोटिक्स विंग एक युवक को 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ दबोच लिया. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी क्षेत्र से पकड़ा, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.नारकोटिक्स डीएसपी संतोष हाड़ा ने बताया कि विंग के एएसआई विजय मिश्रा को जानकारी मिली थी कि चंदन नगर निवासी फैजल पिता असलम अवैध अल्प्राजोलम टैबलेट की बड़ी खेप किसी व्यक्ति को सप्लाई करने वाला है.

सूचना की पुष्टि के बाद विजय मिश्रा ने टीम के साथ बताए गए इलाके में घेराबंदी की और दिए गए हुलिए के युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली. तलाशी में आरोपी के पास से 1000 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुईं. प्रतिबंधित दवा की यह खेप करीब 45 हजार रुपए मूल्य की बताई गई है. पुलिस ने गोलियां जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. विंग के अधिकारी आरोपी से सप्लाई नेटवर्क और स्रोत के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं.

Next Post

संभागीय आयुक्त कार्यालय पर आईएएस संतोष वर्मा की टिप्पणी के विरोध में आज होगा प्रदर्शन

Fri Dec 5 , 2025
ग्वालियर: आईएएस संतोष वर्मा के विवादित बयान के विरोध में सकल ब्राहम्ण महासमिति, सकल हिन्दू समाज महिला संगठन और अन्य हिन्दू संगठन आज शुक्रवार की दोपहर में संभागीय कार्यालय के बाहद धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ब्राहम्ण बेटियों के खिलाफ संतोष […]

You May Like