
राजस्थान के अलवर में पकड़े गए आरोपी, परेशान होकर शिक्षिका ने की थी खुदखुशी
नवभारत न्यूज
रीवा, 9 जनवरी, मऊगंज जिले में साइबर फ्राड़ करने वालो से प्रताडि़त होकर महिला शिक्षिका ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. साइबर सेल की मदद से तीन आरोपी राजस्थान के अलवर जिले से गिरफ्तार किये गये. अलवर पुलिस का विशेष सहयोग कार्यवाही में रहा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मऊगंज शहर वार्ड क्रमांक 12 घुरेहटा निवासी श्रीमती रेशमा पाण्डेय पति विनायक प्रसाद पाण्डेय संविदा शिक्षक थी. उनके मोबाइल में अचानक वाट्सअप कालिंग आई और साइबर फ्राड़ बदमाशो ने महिला को पुराने सिक्के के बदले पैसे देने का लालच दिया और अपने जाल में फसाकर कई बार पैसो का ट्रांजेक्शन कराया था. 17 दिसम्बर से लेकर 5 जनवरी के बीच साइबर ठगो ने ठगी की और जब महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी गई और लगातार प्रताडि़त करने लगे. जिससे डऱ कर महिला ने जहर खा लिया था, आनन-फानन संजय गांधी अस्पताल रीवा में 5 जनवरी को ही भर्ती कराया गया, जहा मौत हो गई. इसके बाद परिजनो ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. तत्पश्चात पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की.
अलवर से गिरफ्तार किये गये तीन आरोपी
दिल दहला देने वाला मामला सामने आने के बाद रीवा जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत पाण्डेय के निर्देश में अलग-अलग टीम गठित की गई. यह पहली बार रीवा में देखने को आया है जब साइबर फ्राड़ करने वालो से प्रताडि़त होकर किसी महिला ने आत्महत्या की हो. साइबर टीम की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान के है. जिसके बाद मऊगंज पुलिस की टीम राजस्थान के अलवर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. अलवर के न्यायालय में पेश कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त किया और मऊगंज के लिये रवाना हुई. अलवर के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन का विशेष योगदान पूरी कार्यवाही में रहा.
पकड़े गए आरोपी
मऊगंज पुलिस ने अलवर जिले के पुलिस के सहयोग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपियों में शाहिल खान पिता मसरू खान 22 वर्ष निवासी निनाली थाना रामगढ़ जिला अलवर, मुनफेद खान पिता नसीर खान 18 वर्ष, फरदीन खान पिता नसीर खान 22 वर्ष दोनो निवासी सोनागढ़ थाना रामगढ़ जिला अलवर है.
