इंदौर:नंदबाग से लापता हुई 20 वर्षीय छात्रा के इंदौर लौटने के बाद मामला सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया. युवती ने बयान में बताया कि ऑनलाइन जॉब का बहाना बनाकर एक युवक उसे दिल्ली ले गया, जहां होटल में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी और उसके पिता ने उस पर नाम बदलवाने, दस्तावेज तैयार कराने और धर्मांतरण के साथ जबरन शादी के लिए दबाव बनाया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र से 28 नवंबर को एक युवती के लापता होने की एफआईआर दर्ज की थी. लापता हुई उक्त युवती के विस्तृत बयान में युवती ने बताया कि वह बीए की छात्रा है. पढ़ाई के साथ-साथ वह एक ऑनलाइन कंपनी में भी काम करती है, जहां उसके संपर्क में मोहम्मद मंसूर नाम का युवक आया, जो स्वयं को उसका सीनियर मैनेजर बताया था.
युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना वाले दिन (28 नवंबर) मंसूर ने जॉब की बात करने के बहाने उसे घर के बाहर बुलाया. भरोसा करके वह बिना बताए उससे मिलने चली गई. तभी मंसूर उसे कार में बैठाकर दिल्ली ले गया. चूंकि युवती भी आगे पढ़ाई दिल्ली से करना चाहती थी, इसलिए वह उसके बहकावे में आकर साथ चली गई. दिल्ली पहुंचने पर मंसूर उसे महिपालपुर के एक होटल में ले गया था.
यह भी बताया कि रात में जॉब ऑफर की बात करते हुए उसने उसे झांसा दिया और उसी विश्वास का गलत फायदा उठाते हुए उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन दुष्कर्म किया. अगले दिन मंसूर उसे होटल से निकालकर अपने भाई शहनवाज़ के लक्ष्मी नगर स्थित मकान पर लेकर गया जहां वे पूरा दिन रहे. इस दौरान युवक के पिता वहाब, जो सिलीगुड़ी में रहता है, ने फोन कर युवती से कहा कि दिल्ली सुरक्षित नहीं है, उसे सिलीगुड़ी आ जाना चाहिए.
आरोप है कि वह उसके दस्तावेज़ बनवाकर युवती का नाम बदलवाने, धर्मांतरण करवाने और मंसूर से जबरन शादी कराने की तैयारी में था. इसी बीच युवती के भाई हर्ष ने पुलिस के साथ दिल्ली पहुंचा गया. उसने बताया कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इसके बाद युवती भाई के साथ वापस इंदौर आ गई और अपने माता-पिता के साथ रहने की इच्छा जताई. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद मंसूर और उसके पिता वहाब के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी मंसूर अली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है
