वाराणसी, 11 सितंबर (वार्ता) मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने गुरुवार शाम वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दर्शन किये।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि मंडल आज शाम होटल ताज से रविदास घाट पहुंचा, जहां संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। विवेकानंद क्रूज से सभी लोग दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हुए। गंगा से ही उन्होंने गंगा आरती का दर्शन पूजन किया।
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही। क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि आरती के बाद सभी को बनारसी चाट में आलू की टिक्की, गोलगप्पे, पालक चाट, बनारसी लस्सी और कुल्फी खिलाया गया। बनारसी चाट सभी लोगों को खूब पसंद आया।
आरती आयोजक अध्यक्ष ( गंगा सेवा निधि ) सुशांत मिश्र ने बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का आगमन काशी हुआ है। दशाश्वमेध घाट पर नित्य होने वाली गंगा आरती को उन्होंने देखा। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए गंगा आरती कई दिनों से छत पर ही की जा रही है। कार्यालय के ऊपर छत पर आरती स्थल को फूलों और लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया था।
